Web  hindi.cri.cn
    आर्थिक स्थितियां बेहतर हो रही हैं :राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो
    2017-05-27 15:25:19 cri

    चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 26 मई को एलान किया कि इस वर्ष देश का आर्थिक चालन सही रहा है । इसी दौरान गुणवत्ता और संरचना का सुधार भी किया जा रहा है । चीनी अर्थतंत्र के बेहतर विकास और उच्चतम स्तर पर जा पहुंचने के लिए तत्व बढ़ता नज़र आ रहा है ।

    चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के जिम्मेदार सूत्र के अनुसार गत अप्रैल में चीनी अर्थतंत्र की वृद्धि धीमी रही थी । पर वास्तव में आर्थिक आंकड़ों में उतार-चढ़ाव होना सामान्य है । अनुमान है कि पूरे वर्ष के लिए चीन की आर्थिक वृद्धि दर उच्चतम स्तर पर बनाये रखेगी । विकास का अपेक्षित लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा ।

    उन्होंने कहा कि चीन आर्थिक विकास का परिवर्तन और अपग्रेड होने के महत्वपूर्ण चरण में गुजर रहा है । विश्व मार्केट की स्थितियां अनिश्चित हैं । आर्थिक विकास के दौरान अनेक कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना भी किया जाना पड़ेगा । देश में आपूर्ति पक्ष का सुधार करने के माध्यम से सामाजिक खपत और नवाचार को बढ़ावा देने का कदम उठाया जाएगा ।

      ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040