Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण चीन सागर में चीन ने अमेरिकी पोत को भेजा वापस
    2017-05-26 11:49:48 cri

    रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के एक विध्वंसक पोत ने 25 मई को दक्षिण चीन सागर के नानशा द्वीपों के समुद्र में प्रवेश कर तथाकथित नेविगेशन की स्वतंत्रता का कर्तव्य निभाने का दावा किया। उसने चीन की मईची चट्टान से 12 नॉटिकल मील दूर समुद्र में प्रवेश किया। इस बात की चर्चा में चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन क्वोछांग ने 25 मई को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी पोतों ने अमेरिकी पोत की जांच करके उसे चेतावनी देकर वापस भेजा। साथ ही चीनी सेना ने अमेरिका की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताते हुए अमेरिका के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया।

    रेन क्वोछांग ने कहा कि यह निर्विवाद तथ्य है कि नानशा द्वीपों व आसपास के समुद्र की प्रभुसत्ता चीन की है। अमेरिका ने अपनी ताकत दिखाकर क्षेत्रीय सैन्यीकरण बढ़ाया है। इस कार्रवाई के प्रति चीनी सेना ने कड़ा विरोध प्रकट किया, और अमेरिका के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया।

    रेन क्वोछांग के अनुसार हाल ही में चीन व आसियान देशों की समान कोशिश से दक्षिण चीन सागर की स्थिति बेहतर हो रही है। लेकिन अमेरिका की गलत कार्रवाई ने इस अच्छी स्थिति को खराब किया। जो दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता के लिये लाभदायक नहीं है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040