Web  hindi.cri.cn
    ली खछ्यांग की जर्मनी के उप प्रधानमंत्री से मुलाकात
    2017-05-25 14:37:09 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 24 मई को पेइचिंग में जर्मनी के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सिग्मर गैब्रीएल से मुलाकात की। चीन-जर्मनी उच्च स्तरीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान और बातचीत तंत्र के पहले सम्मेलन में भाग लेने के लिये सिग्मर गैब्रीएल इन दिनों चीन में हैं।

    ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-जर्मनी संबंधों का स्वस्थ्य और स्थिर विकास दोनों पक्षों, चीन और यूरोप और पूरी दुनिया के लिये बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि जर्मन प्रधानमंत्री एंजेला मार्केल के आमंत्रण पर वे जर्मनी की यात्रा करेंगे। इस यात्रा में वे चीन-जर्मनी के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करेंगे। आशा है कि इस बार की यात्रा से दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास बढ़ेगा, पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग की संभावना होगी और सांस्कृतिक मेल-जोल मजबूत होगा। उन्होंने अपील की कि चीन जर्मनी के साथ आपसी सम्मान, बराबर उपचार, आपसी मुख्य हितों और चिंताओं का सम्मान और मतभेदों औऱ असहमतियों को अच्छे से हल करना चाहता है। इसीलिये दोनों पक्षों के बीच संबंध और सहयोग को आगे मजबूत होगा।

    गैब्रीएल ने कहा कि चीन-जर्मनी उच्च स्तरीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान और बातचीत तंत्र के पहले सम्मेलन के सफल आयोजन से दोनों देशों के बीच सहयोग और संपर्क एक नये चरण में आया है। जर्मनी प्रधानमंत्री ली की यात्रा के लिए काफी तत्पर है। जर्मनी यह बात चाहता है कि जर्मनी चीन के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग का विकास, दोनों पक्षों के बीच संबंध को बढ़ाएगा और एक मुक्त और बेरोकटोक व्यापार करने वाली दुनिया का निर्माण करने के लिये संयुक्त प्रयास करेगा।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040