Web  hindi.cri.cn
    चीन म्यांमार तेल पाइप लाइन से तेल चीन पहुंचा
    2017-05-20 15:16:31 cri

    पेट्रो चाइना कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 19 मई को घोषणा की कि चीन म्यांमार तेल पाइप लाइन से तेल युन्नान प्रांत के रुई ली से होकर चीन में पहुंचा।

    इसके बाद पहली खेप वाला तेल प्रति दिन 50 किलोमीटर की गति से आगे बढ़ेगा और 650 किलोमीटर की दूरी तय कर अंत में युन्नान प्रांत के एन निंन शहर में स्थित पेट्रो युन्नान पहुंचेगा।

    चीन म्यांमार तेल पाइप लाइन परियोजना का संचालन इस वर्ष अप्रैल में शुरू हुआ था, इसकी कुल लंबाई 1420 किलोमीटर है। इसका संचालन शुरु होने के बाद दक्षिण-पश्चिमी चीन को बहुत आर्थिक और सामाजिक लाभ मिलने के साथ साथ विकास होगा, वहीं इससे म्यांमार को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।

    सूत्रों के अनुसार पाइप लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद विभिन्न सेक्शन विभिन्न प्रबंधन का मॉडल अपनाया जाएगा। इस पाइप लाइन के म्यांमार सेक्शन का प्रबंध चीन और म्यांमार से स्थापित संयुक्त पूंजी वाली कंपनी करेगी, जबकि चीन स्थित पाइप लाइन के सेक्शन का प्रबंधन पेट्रो चाइना करेगा।

    पेट्रो चाइना का कहना है कि म्यांमार का तेल चीन पहुंचने के बाद उसी इलाके में प्रोसेसिंग कर बिकेगा।

    चीन म्यांमार तेल और प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का निर्माण होने के बाद पेट्रो चाइना पाइप लाइन के पास सार्वजनिक कल्याण कार्यक्रम करता रहा और उसने स्थानीय जनता को बड़ी संख्या में नौकरियां दीं।

    (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040