Web  hindi.cri.cn
    विदेशी निवेश वाले बैंक सक्रीय रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग ले रहे हैं
    2017-05-17 16:25:04 cri
    चीन का बैंकिंग क्षेत्र निरंतर खुलने के साथ वित्तीय बाज़ारों में विदेशी निवेश वाले बैंकों में चीन की भागीदारी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, जो चीन के बैंकिंग क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद विदेशी निवेश बैंकों को विकास का नया अवसर मिला है। अपनी विशेष श्रेष्ठता अपनाने के आधार पर विदेशी निवेश वाले बैंक सक्रीय रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेते हैं और बड़ी उपलब्धियां भी प्राप्त करते हैं।

    चीन बैंकिंग नियामक आयोग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 की पहली तिमाही के अंत तक 52 देशों और क्षेत्रों के बैंकों ने चीन में 1 हजार से अधिक व्यवसाय संस्थाओं की स्थापना की। ये 70 शहरों में फैला हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेने को कई विदेशी निवेश वाले बैंकों के विकास की महत्वपूर्ण रणनीति बनी। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के चीन में व्यापार करने का पुराना इतिहास है। "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण का समर्थन उस बैंक की महत्वपूर्ण रणनीति है। पिछले वर्ष उस बैंक ने "एक पट्टी एक मार्ग" से संबंधित 40 परियोजनाएं पूरी कीं।

    चीन बैंकिंग नियामक आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण से संबंधित 55 बैंकों ने चीन में अपनी संस्थाओं की स्थापना की। अब तक इन बैंकों ने बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, बिजली, विनिर्माण, मोटर वाहन, दूरसंचार, कृषि, जैव चिकित्सा, पर्यटन, ऊर्जा के क्षेत्रों में वित्तीय सेवाएं प्रदान की है। (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040