"एक पट्टी एक मार्ग"शिखर मंच की समाप्ति के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 16 मई को म्यांमार, पेरोरसिया, जापान, इटली और किर्गिज़स्तान के नेताओं के साथ भेंट वार्ता की ।
शी चिनफिंग ने जापानी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के महासचिव के साथ भेंट के दौरान कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में चीन और जापान आपसी लाभ वाले सहयोग कर सकेंगे । इस साल चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण की 45वीं वर्षगांठ है । दोनों देशों को वर्तमान समस्याओं को दूर करने के लिए कारगर कदम उठाना चाहिये ।
वहीं, म्यांमार की वरिष्ठ मंत्री आंग सान सू की के साथ भेंट के दौरान शी चिनफींग ने आशा जतायी कि चीन और म्यांमार "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में सहयोग करेंगे और दोनों देशों की जनता को ठोस लाभ मिल सकेगा । गौरतलब है कि चीन ने अभी तक म्यांमार में 18 अरब अमेरिकी डॉलर पूंजीनिवेश लगाया है और चीन इस तरह म्यांमार का सबसे बड़ा पूंजीनिवेशक और व्यापारी सहपाठी बन गया है ।
उसी दिन शी चिनफींग ने पेरोरसिया, लाओस, इटली, किर्गिज़स्तान, सर्बिया, श्रीलंका और फिजी के नेताओं के साथ भेंट वार्ता की ।
( हूमिन )