"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-8)
2017-05-14 09:58:56 cri
शी चिनफिंग ने बताया कि चीन शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांतों के आधार पर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में भाग लेने वाले देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग करना चाहता है। विश्व के विभिन्न देशों के साथ विकास के अनुभव शेयर करना चाहता है, लेकिन चीन अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा, अपने सामाजिक प्रणाली और विकास मॉडल का निर्यात नहीं करेगा और अपनी इच्छा जबरन दूसरों पर नहीं थोपेगा। चीन भू-संघर्ष के पुराने रास्ते पर नहीं चलेगा, स्थिरता को बर्बाद करने वाला छोटा ग्रुप गठित नहीं करेगा। चीन सामंजस्य व सहअस्तित्व वाले बड़े परिवार का निर्माण करेगा। चीन ने अनेक देशों के साथ एक पट्टी एक मार्ग के वास्तविक सहयोग समझौते को संपन्न किया है, जिसमें यातायात परिवहन, बनियादी संरनचाओं और ऊर्जा जैसे हार्डवेयर यूनिकोम परियोजनाएं और टेलिकॉम, कस्टम एवं जांच व संगरोध जैसी सॉफ्टवेयर यूनिकोम परियोजनाएं शामिल हैं। इनके अलावा अर्थव्यवस्था व व्यापार, उद्योग, ई-कॉर्मस, समुद्र और हरित अर्थतंत्र जैसे अनेक क्षेत्रों के सहयोग प्रोग्रामों व ठोस परियोजनाएं भी शामिल हैं। चीन संबंधित देशों के साथ चीन-यूरोप शटल रेलवे के सहयोग को गहरा करने के समझौते पर हस्ताक्षर करेगा और इन सहयोग परियोजनाओं को यथाशीघ्र ही शुरू कर उपलब्धियां हासिल करने को आगे बढ़ाएगा।