Web  hindi.cri.cn
    आसियान और चीन, जापान व दक्षिण कोरिया की वरिष्ठ वित्त बैठक आयोजित
    2017-05-06 16:00:18 cri

    20वीं आसियान और चीन, जापान व दक्षिण कोरिया की वरिष्ठ वित्त बैठक 5 मई को जापान के योकोहामा में आयोजित हुई । बैठक में विश्व और अपने क्षेत्र के माइक्रो आर्थिक स्थितियों पर विचार विमर्श किया गया और बैठक की समाप्ति पर एक संयुक्त वक्तव्य जारी हुआ ।

    बैठक का मानना है कि विश्व अर्थतंत्र में कुछ उन्नत होने के बावजूद संरक्षणवाद और वित्तीय सिकुड़न आदि का खतरा फिर भी मौजूद है । विभिन्न पक्षों ने यह दोहराया कि वे खुलेपन से आधारित बहुपक्षीय व्यापार व पूंजीनिवेश तंत्र का समर्थन करते हें । साथ ही वे पूंजी प्रवाह की निगरानी तथा इससे अपने क्षेत्र पर पड़ने वाले खतरे का मुकाबला करने की कोशिश करेंगे ।

    चीन के उप वित्त मंत्री शि याओ पीन ने कहा कि चीन सकारात्मक वित्त नीति अपनाएगा और घाटे दर को 3 प्रतिशत के नीचे नियंत्रित करेगा । और साथ ही स्थानीय सरकार के ऋण संकट की रोकथाम में जोरदार प्रयास करेगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040