Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान में चीन द्वारा निर्मित जल-सप्लाई सुरंग का काम पूरा हुआ
    2017-05-06 15:56:47 cri

    पाकिस्तान में चीन द्वारा निर्मित निलम झेलम पनबिजली परियोजना के तहत जल-सप्लाई सुरंग टीबीएम 696 भाग का काम पूरा होने का समारोह 5 मई को आयोजित हुआ ।

    यह परियोजना पाकिस्तान में सबसे भारी पनबिजली परियोजना मानी जाती है । इस परियोजना को चीनी कंपनियों द्वारा वर्ष 2008 की जनवरी में शुरू किया गया और इसकी पूंजी भी चीनी आयात निर्यात बैंक द्वारा लगायी गयी। परियोजना के तहत जल-सप्लाई सुरंग की लम्बाई 68 किलोमीटर होती है और गिरने की ऊंचाई 420 मीटर है । सुरंग का निर्माण समाप्त होने के बाद पनबिजली का उत्पादन भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगा ।

    निलम झेलम पनबिजली परियोजना की उत्पादन क्षमता 969 मेगावाट तक जा पहुंचेगी। वर्ष 2018 में सभी पनबिजली इकाइयों में काम शुरू होने के बाद प्रति साल 5 अरब 15 करोड़ किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे पाकिस्तान में 15 प्रतिशत जनसंख्या को बिजली की सप्लाई मिल सकेगी । परियोजना के निर्माण से पाकिस्तान में बिजली के अभाव को खत्म करने और जन जीवन में सुधार करने के लिए सकारात्मक साबित होगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040