विश्व गरीबी उन्मूलन सहपाठी संगोष्ठी रोम में आयोजित
2017-04-30 15:02:53 cri
चीनी प्रतिनिधि ली फ़ू गेन ने कहा कि चीन सरकार ने चीन और दूसरे देशों की गरीबी उन्मूलन डेटा बेस स्थापित किया ताकि संबंधित जानकारियों को साझा कर सके । इसके आधार पर विदेशी गरीबी उन्मूलन कार्यकर्ता चीन में गरीबी उन्मूलन की रणनीति, कदम, मोड तथा प्राप्त अनुभवों की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं ।
संगोष्ठी इटली विकास व सहयोग विभाग, संयुक्त राष्ट्र अनाज व कृषि संगठन, संयुक्त राष्ट्र कृषि विकास कोष, चीनी अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन केंद्र तथा चीनी इंटरनेट न्यूज़ केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी है । विश्व बैंक समेत कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि संगोष्ठी में उपस्थित हुए ।
( हूमिन )