विश्व गरीबी उन्मूलन सहपाठी संगोष्ठी रोम में आयोजित
2017-04-30 15:02:53 cri
विश्व गरीबी उन्मूलन सहपाठी संगोष्ठी 28 अप्रैल को रोम में आयोजित हुई । संगोष्ठी में उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने देश में गरीबी उन्मूलन के अनुभव, गरीबी उन्मूलन कार्यों के सामने मौजूद चुनौतियों का परिचय दिया । उन्होंने चीन के उन्मूलन गरीबी कार्यों में प्राप्त प्रगतियों की प्रशंसा की ।
उपस्थितों का मानना है कि बीते 30 सालों में आर्थिक विकास के चलते गरीब जनसंख्या में कमी होती रही है । लेकिन विश्व में आज भी 80 करोड़ लोग अत्यंत गरीबी स्तर के नीचे रहते हैं । कम आय वाले देशों को ग्रामीण अर्थतंत्र का समावेशी रुपांतर करना ही चाहिये।