Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच फोन पर बातचीत
    2017-04-24 16:17:10 cri

    24 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फोन पर बात की।

    शी चिनफिंग ने कहा कि हाल ही में मैंने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मुलाकात ही और अच्छी तरह वार्ता की, महत्वपूर्ण सहमति प्राप्त की, जिसे दोनों देशों के लोग और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने काफी सराहा। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्थिति तेज़ी से बदल रही है। चीन और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संपर्क करने और समय पर महत्वपूर्ण मामलों में अपनी राय को साझा करने की आवश्यक्ता है।

    शी चिन फिंग ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन और अमेरिका के बीच संपन्न हुई सहमतियों का अच्छी तरह कार्यान्वयन करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास की स्थिति बनी रहे। दोनों पक्षों के कार्य दलों को इस वर्ष राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चीन यात्रा की तैयारी पर काम करना चाहिए, जल्द ही चीन और अमेरिका के बीच पहले चरण की राजनयीक और सुरक्षिक वार्ता शुरू करनी चाहिए, अर्थतंत्र और व्यापार, सेना, कानून प्रवर्तन, इन्टरनेट, संस्कृति के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच तालमेल और सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि चीन अमेरिका संबंध दिनों दिन और बेहतर बनें।

    डोनाल्ड ट्रम्प चीन अमेरिका संबंधों के विकास को लेकर संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि बड़े मामलों पर दोनों पक्षों के बीच संपर्क और ताल-मेल महत्वपूर्ण है। वे चीनी राष्ट्रपति शी चिन फिंग के साथ एक बार फिर मुलाकात और चीन की यात्रा की प्रतीक्षा में हैं। (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040