Web  hindi.cri.cn
    ईरानी विदेश मंत्री से मिले वांग यी
    2017-04-24 11:19:46 cri
    चीन और ईरान के बीच रणनीतिक साझेदार संबंध स्थिर रूप से विकसित हो रहे हैं। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे देश की यात्रा की। आर्थिक, व्यापारिक, निवेश और मानविकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। दोनों देशों ने अंतर्रराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में घनिष्ठ संपर्क और समन्वय कायम रखा हुआ है। ईरान प्राचीन रेशम मार्ग पर महत्वपूर्ण देश है, जिसके नाते चीन आगामी मई में पेइचिंग में आयोजित होने वाले"एक पट्टी एक मार्ग"शिखर सम्मेलन में ईरान की भागीदारी का स्वागत करता है, ताकि दोनों पक्ष"एक पट्टी एक मार्ग"के ढांचे में सहयोग का विस्तार किया जा सके।

    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 23 अप्रैल को जकार्ता में आयोजित"सभ्यता वाले प्राचीन देशों के मंच"के पहले मंत्री सम्मेलन में ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रिफ़ से मुलाकात की और यह बात कही।

    वांग यी ने कहा कि"सभ्यता वाले प्राचीन देशों"के सदस्य के रूप में चीन और ईरान को सहयोग मज़बूत करते हुए प्राचीन सभ्यताओं और बुद्धि में पोषण हासिल करना चाहिए, ताकि विश्व शांति और विकास को समान रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

    वहीं जरिफ़ ने कहा कि ईरान चीन द्वारा प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग"के साझे निर्माण वाले प्रस्ताव का समर्थन करता है और"सभ्यता वाले प्राचीन देशों के मंच"के माध्यम से एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को आगे बढ़ाना चाहता है, ताकि समान विकास साकार किया जा सके।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040