Web  hindi.cri.cn
    एसडीआर के प्रयोग में चीनी केंद्रीय बैंक की भूमिका
    2017-04-22 16:05:39 cri

    चीनी जन बैंक के उप महानिदेशक ई कांग ने 21 अप्रैल को कहा कि चीनी केंद्रीय बैंक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एसडीआर के प्रयोग में ज्यादा भूमिका अदा करना चाहता है।

    ई कांग ने उसी दिन वर्ष 2017 आईएमएफ़ व विश्व बैंक के वसंत सम्मेलन में आयोजित एक मंच में कहा कि अन्य देशों के केंद्रीय बैंक भी इस पक्ष में अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे। उदाहरण के लिये एक देश अपने एसडीआर से चीनी केंद्रीय बैंक के साथ अन्य मुद्रा भंडार की अदला-बदली कर सकता है।

    ई कांग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था की ढांचा में सुधार करने पर विचार करना चाहिये। ताकि ज्यादा अच्छा व कारगर तरीके से संकट का समाधान किया जा सके। गौरतलब है कि एसडीआर इस पक्ष में अपनी भूमिका अदा कर सकता है।

    पर ई कांग ने यह भी कहा है कि वर्तमान में एसडीआर बाजार में मुद्राओं की तरलता की कमी है। इसलिये बाजार की बुनियादी सुविधाओं में सुधार की ज़रूरत है। अगर ज्यादा से ज्यादा बाजारों में एसडीआर का प्रयोग किया जाएगा तो बाजार और व्यापार मजबूत होगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040