Web  hindi.cri.cn
    अफ़गानिस्तान में बम गिराए जाने की करज़ई ने की निंदा
    2017-04-16 16:28:21 cri

    पूर्व अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने 15 अप्रैल को अमेरिकी सेना द्वारा अफ़गानिस्तान में मासीव ऑर्डनेंस एयर ब्लास्ट(एमओएबी) का इस्तेमाल किए जाने की कड़ी निंदा की।

    करज़ई ने कहा कि यह घटना अफ़गानिस्तान का अपमान है। विस्फोट से अफगानिस्तान के वातावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह विस्फोट आतंक विरोधी कार्रवाई नहीं है। इससे अफगानिस्तान को एक हथियार परीक्षण स्थल के तौर पर इस्तेमाल किया गया। करज़ई ने अफगान सरकार पर अमेरिका की अनुमति देने का आरोप लगाया।

    करज़ई ने यह भी कहा कि अमेरिका की अफगानिस्तान में आंतकी संगठनों को हटाने वाली कार्रवाइयां प्रभावी नहीं हैं। पिछले कई वर्षों में अफगानिस्तान में आतंकी शक्तियों की ताक़त बढ़ी है।

    देव

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040