Web  hindi.cri.cn
    सीरिया मुद्दे पर रूस की अमेरिका के साथ हॉटलाइन सेवा बंद
    2017-04-08 16:06:19 cri

    रूस ने 8 अप्रैल को रात बारह बजे से रूस-अमेरिका की सीरिया पर संचार हॉटलाइन बंद कर दी। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने 7 अप्रैल को यह बात कही।

    इगोर ने कहा कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने रूस स्थित अमेरिकी दूतावास के सैन्य अटाशे को यह प्रस्तुति भेजी, जिसके अनुसार रूस हॉटलाइन सेवा बंद करेगा।

    रोसिया सेगोद्न्या समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रूस के राष्ट्रपति महल क्रेमलिन ने 7 अप्रैल को घोषणा की कि अमेरिकी सेना की मिसाइलों ने सीरियाई वायु सेना के एक बेस पर विस्फोट हुआ। इसके बाद रूस-अमेरिका की सीरिया पर संचार हॉटलाइन सेवा खत्म हो गई। जबकि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हॉटलाइन से दोनों देशों को लाभ होगा। आशा है कि दोनों पक्ष इस हॉटलाइन से संपर्क जारी रखेंगे।

    वर्ष 2015 अक्तूबर में इस्लामी आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट पर काबू पाने के लिये अमेरिका के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने रूस के साथ हॉटलाइन सेवा बनाई थी। इस कदम का लक्ष्य दोनों पक्षों के युद्ध विमानों के सीरियाई हवाई क्षेत्रों में संघर्ष को रोकना है। दोनों पक्षों ने नियमित रूप से वीडियो सम्मेलन का आयोजन किया और अपनी कार्रवाई बतायी।

    स्थानीय समय के अनुसार 7 अप्रैल को अमेरिका के युद्धपोतों ने मध्य पश्चिमी सीरिया के शायरात के सीरियाई सरकारी वायु सेना के एक अड्डे पर 59 मिसाइलें दागीं। जिसकी रूस ने निंदा की है।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040