Web  hindi.cri.cn
    सीरिया में रसायनिक हमले पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित
    2017-04-05 16:13:48 cri

    संयुक्त राष्ट्र उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत में हुए रासायनिक हमले पर ध्यान देता है। 4 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र ने इस पर बयान दिया।

    एंटोनियो गुटेरेस ने बयान दिया कि उन्हें दक्षिणी इदलिब के हमले में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल ने गहरी चिंता में डाला है। उन्होंने पीडितों और उनके परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बयान के अनुसार वर्तमान तक संयुक्त राष्ट्र संबंधित जानकारियों का स्वतंत्र सत्यापन नहीं कर सका। सीरिया में रासायनिक हथियार मामले पर संयुक्त राष्ट्र के जांच समूह ने संबंधित जानकारियां इकट्ठा करने की बात कही।

    साथ ही अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद प्रशासन ने नागरिकों के प्रति रासायनिक हथियारों के उपयोग की निंदा की। लेकिन उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया।

    सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला (एसओएचआर) ने 4 अप्रैल को कहा कि उस दिन दक्षिणी इदलिब के एक नगर में हवाई हमला हुआ था। युद्धक विमानों के जारिये संदिग्ध रसायनिक गैस के हमले में 58 लोगों की मौत हो गई, जबकि अधिक लोग घायल हुए हैं।

    एसओएचआर ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा है कि ये रसायनिक हमला सीरियाई सरकार, रूस सरकार या फिर अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठन की है या नहीं। सीरियाई सरकारी सेना ने रासायनिक हमला करने से इंकार किया है।

    (हैया)


    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040