Web  hindi.cri.cn
    चीन की ऊर्जा खपत दुनिया में पहले नंबर पर
    2017-03-31 18:39:28 cri

    हाल ही में चीन ने ऊर्जा विकास रिपोर्ट जारी कर कहा कि 2016 में चीन में ऊर्जा की आपूर्ति और मांग कम रही। हालांकि चीन की ऊर्जा खपत वैश्विक कुल खपत की 23 प्रतिशत है, जो दुनिया में पहले स्थान पर है।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में चीन की ऊर्जा खपत की वृद्धि धीमी है, आपूर्ति व मांग भी कमज़ोर है। भविष्य में चीन में ऊर्जा विकास का मुख्य काम आपूर्ति की गारंटी से समग्र गुणवत्ता और क्षमता में सुधार तक बदला जाएगा।

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन ने एक पट्टी एक मार्ग से संबंधित देशों के साथ ऊर्जा सहयोग परियोजनाओं में बड़ी प्रगति हासिल की। चीनी ऊर्जा उद्योगों ने विदेशी निवेश में अच्छा काम किया।

    देव

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040