चीनी शिक्षा मंत्रालय और चीनी फुटबॉल संघ ने हाल ही में पेइचिंग में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर वर्ष 2015 से अब तक चीनी स्कूल में फुटबाल के प्रचार की स्थिति को अवगत कराया। आंकड़ों के अनुसार अब चीन में फुटबॉल विशेषता वाले स्कूलों की संख्या 13 हज़ार से अधिक हो गयी है। चीन को वर्ष 2025 तक स्कूलों में पाँच करोड़ फुटबॉल आबादी तैयार करने की योजना है।
इधर के दो सालों में चीनी स्कूल फुटबॉल का विकास तेज़ रास्ते पर चला गया। वर्ष 2015 से चीनी शिक्षा मंत्रालय ने देश भर में फुटबॉल विशेषता वाले स्कूल चुनकर फुटबाल कक्षा पढ़ाना और स्कूलों के बीच फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित करना शुरू किया ताकि अधिकाधिक बाल और युवा फुटबॉल खेलना सीखें और फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लें। इधर दो सालों में संबंधित चीनी विभाग ने 13 हज़ार से अधिक स्कूलों को फुटबॉल विशेष वाले स्कूल की उपाधि प्रदान की और 69 स्कूली फुटबॉल पायलट काउंटियों और डिस्ट्रिक्ट का निर्माण किया। राष्ट्रीय बालक और युवा स्कूली फुटबॉल कार्य के नेतृत्वकारी ग्रुप के कार्यालय के निदेशक वांग तंग फंग के अनुसार स्कूली फुटबॉल व्यवस्था का ढांचा आम तौर पर तैयार हो चुका है। प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, सीनियर मिडिल स्कूल और विश्वविद्यालय चार स्तरीय फुटबॉल लीग और फुटबॉल ग्रीष्मकालीन कैंप स्थापित किया गया है और कई फुटबॉल प्रतिभाएं उभरे हैं। उन्होंने बताया, क्षेत्रीय फुटबाल टीम के सदस्य पूरे क्षेत्र के स्कूलों में चुने जाते हैं। विभिन्न क्षेत्रों के बीच ग्रीष्मकालीन कैंप आयोजित होता है, जिस दौरान फुटबॉल प्रतियोगिताएं की जाती हैं। अब दो साल तक फुटबॉल समर कैंप का आयोजन हुआ है। प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल और सीनियर मिडिल स्कूल का सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट चुना गया है। गत अक्तूबर में हमारी टीम ने स्पेन की अटलेटिको मेड्रिड फुटबॉल क्लब के स्कूल का दौरा किया और उनके साथ चार मैच खेले। हमें दो जीत, एक बराबरी और एक हार मिली। इससे ज़ाहिर है कि हमारे खिलाड़ी बेहतर स्तर पर जा पहुंचे हैं। वांग तंगफंग ने बताया, वर्ष 2025 तक चीन में 50 हजार फुटबाल स्कूल स्थापित होंगे। हर स्कूल में 1000 लोगों के हिसाब से भविष्य में 5 करोड़ लोग फुटबॉल खेल सकेंगे और फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो फुटबॉल प्रतिभाएं तैयार करने के लिए मज़बूत आधार तैयार करेगा। चीनी फुटबॉल का स्तर उन्नत करने का सपना पूरा होगा।