Web  hindi.cri.cn
    हांगकांग में चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और खुली रही
    2017-03-26 17:45:03 cri

    चीनी राज्य परिषद के हांगकांग व मकाओ मामले के कार्यालय के प्रवक्ता ने 26 मार्च को हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के पांचवें प्रमुख प्रशासक के चुनाव परिणाम को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि 26 मार्च को हांगकांग की चुनाव कमेटी ने लिन जंग व्येईअ को हांगकांग की पांचवीं प्रमुख प्रशासक नियुक्त की। वर्तमान चुनाव हांगकांग बुनियादी कानून के मुताबिक संबंधित कानूनों के अनुसार किया गया है। चुनाव की प्रक्रिया खुली, न्यायपूर्ण व निष्पक्ष है। मैडम लिन जंग व्येईअ चीन की केंद्र सरकार के प्रमुख प्रशासक के देश भक्ति होने के मापदंड से मेल खाती है। आगे चीन की केंद्र सरकार कानून के अनुसार संबंधित नियुक्ति की प्रक्रिया करेगी।

    उधर हांगकांग व मकाओ स्थित चीनी केंद्र सरकार के संपर्क कार्यालय के जिम्मेदार प्रतिनिधि ने 26 मार्च को लिन जंग व्येईअ के हांगकांग की प्रमुख प्रशासक चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि लिन जंग व्येईअ हांगकांग समाज के विभिन्न तबकों के लोगों को एकजुट करके एक देश दो व्यवस्थाए की उसूल व बुनियादी कानून का सही तरीके से पालन करेंगी, हांगकांग के आर्थिक विकास व जन-जीवन सुधार करेंगी और सामाजिक स्थिरता व सामन्जस्य को आगे बढ़ाएंगी।

    हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ल्यांग जंगयिंग ने 26 मार्च को चुनाव परिणाम को लेकर वक्तव्य जारी कर लिन जंग व्येईअ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे हस्तांतरण कार्य को अच्छी तरह करेंगे और नयी सरकार के गठन कार्य का पूरा समर्थन करेंगे।

    (श्याओयांग)

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040