एशियाई मीडिया सहयोगी संगठन के दूसरे प्रायोजक सदस्य बने
2017-03-24 16:00:22 cri
23 मार्च को दक्षिणी चीन के बोआओ में आयोजित मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन में रूसी साइबेरियाई मीडिया समूह, पाकिस्तानी राष्ट्रीय रेडियो, तेनसेंत नेटवर्क समेत 10 चीन और विदेशी मीडिया एशियाई मीडिया सहयोगी संगठन के दूसरे प्रायोजक सदस्य बन गए हैं।
मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन के अध्यक्ष, चाइना रेडियो इंटरनेशनल के निदेशक वांग कंग न्येन ने भाषण देकर कहा कि दुनिया में सबसे संभावित क्षेत्र के रुप में एशिया का तेजी से आर्थिक विकास हो रहा है। लेकिन वर्तमान में एशियाई मीडिया की अंतर्राष्ट्रीय संचार क्षमता और आवाज कमजोर है। एशियाई मीडिया को आपसी सहयोग मजबूत करना चाहिए। ताकि एशिया के निरंतर विकास को आगे बढ़ाया जा सके।
वर्ष 2016 में 8 देशों से 13 चीनी और विदेशी मीडियों ने एशियाई मीडिया सहयोगी संगठन की स्थापना की।
देव