Web  hindi.cri.cn
    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप का कोई वास्तविक सबूत नहीं : एड्वर्ड स्नोडेन
    2017-03-22 14:45:56 cri
    एड्वर्ड स्नोडेन ने 21 मार्च को कहा कि रूस द्वारा 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने का वास्तविक सबूत नहीं है।

    20 मार्च को अमेरिकी एफबीआई के निदेशक जेम्स कॉमे ने पुष्टि की कि एफबीआई रूसी सरकार द्वारा 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने की जांच-पड़ताल कर रहा है। इसको लेकर स्नोडेन ने कहा कि एफबीआई के पास कोई वास्तविक सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी माना कि यदि ये आरोप साबित हुए तो वह इसको लेकर जिज्ञासु नहीं है क्योंकि अमेरिका ने अन्य देशों के चुनावों में काफी बार हस्तक्षेप किया है।

    चाहे वह अमेरिका और रूस के बीच विनिमय बंधक बनें या नहीं के बारे में एड्वर्ड स्नोडेन ने कहा कि उसका रूस में राजनीतिक शरण की वैधता विवादास्पद नहीं है।

    देव

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040