Web  hindi.cri.cn
    भारत चीनी नेटवर्क कंपनी का विदेश जाने का प्रथम विकल्प बन गया
    2017-03-17 15:20:33 cri

    वार्तालाप महासभा 16 मार्च को पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी नेटवर्क कंपियों का भारत में बिजनेस करने, नेटवर्क पर विषयों के उपभोग, मैक्रो वीडियो और सीधा प्रसारण जैसे विषय महासभा में सरगर्मी से छाए रहने वाले मुद्दे बने। महासभा में आए लोगों का आम विचार है कि अब भारत चीनी नेटवर्क कंपनियों का विदेश जाने का पहला विकल्प बन गया है।

    अलीबाबा के मोबाइल कारोबार के अंतरराष्ट्रीय विभाग के जनरल मैनेजर ये चीछोंग ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि अलीबाबा यूसी ब्राउजर 6 साल पहले भारतीय बाजार में उतरा था। कई साल की कोशिशों के बाद अब यूसी ब्राउजर का बाजार शेयर भारतीय मोबाइल ब्राउजर बाजार में पहले स्थान पर आया है। गत वर्ष उसने यूसी न्यूज लांच किया, जो भावी वर्षों में भारत में कंपनी के विकास की महत्पूर्ण रणनीति होगी।

    मशहूर मोबाइल टूल का विकास और सुरक्षा कंपनी चीटह मोबाइल ने भी कुछ वर्ष पहले भारतीय बाजार में ज़ोर लगाया और बड़ी सफलता प्राप्त की। चीटह मोबाइल के रणनीतिक विषय सहयोग विभाग के जनरल मैनेजर काओ छेनफंग ने बताया कि चीटह मोबाइल अब टूल से वीडियो और सीधा प्रसारण समेत विषय उत्पादन की ओर मुख कर रहा है।

    अलीबाबा मोबाइल कारोबार के भारत कार्यालय के जनरल मैनेजर शी यू ने बताया कि अलीबाबा भारत और इंडोनेशिया में 20 करोड़ युआन लगाकर स्थानीय वी-मीडिया के विकास का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि अलीबाबा दो साल के अंदर भारत का सबसे बड़ा वी मीडिया सेवा मंच बनाएगा ताकि वी मीडियाकर्ताओं को इस मंच पर न सिर्फ प्रशंसक मिलेंगे, बल्कि वाणिज्यिक लाभ भी मिलेगा और अपना ब्रैंड वेल्यू भी पूरा करे।

    चीन भारत साइबर वार्तालाप महासभा पेइचिंग चूताओ सूचना टेकनलॉजी लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित है। लगभग 1 हजार चीनी साइबर कंपनियों के प्रनितिनिधि, सौ भारतीय स्टार्ट-अप कंपनियों के प्रबंधक और चीन, भारत और अमेरिका की अस्सी निवेश संस्थाओं ने इसमें भाग लिया। महासभा पर 90 हजार शब्दों वाली वर्ष 2017 भारत साइबर विकास रिपोर्ट जारी की गयी।

    (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040