Web  hindi.cri.cn
    चीन-भारत सह-उत्पादित फिल्म कुंगफू योग का प्रथम प्रदर्शन हुआ
    2017-03-17 10:45:55 cri

    16 मार्च को भारत स्थित चीनी दूतावास, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और भारतीय समाचार प्रसारण मंत्रालय की फिल्म महोत्सव समिति ने नई दिल्ली के श्री फोर्ट ऑडियोटोरियम में चीन-भारत सह-उत्पादित फिल्म कुंगफू योग का प्रथम प्रदर्शन किया । भारत स्थित चीनी राजदूत लो चाओ ह्वेई, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के उप प्रधान नरेंद्र कुमार सिन्हा समेत 400 व्यक्ति समारोह में उपस्थित हुए ।

    लो चाओ ह्वेई ने कहा कि चीन और भारत दोनों प्राचीन काल में रेशम मार्ग के तटस्थ देश रहे थे । कुंगफू और योग इन दोनों देशों का सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है । चीन-भारत सह-उत्पादित फिल्म कुंगफू योग में इन दो सांस्कृतिक तत्वों को जोड़ा गया है । आशा है कि दोनों देश फिल्म के माध्यम से दोनों पक्षों की जनता के बीच समझ व मित्रता को मजबूत करेंगे ।

    समारोह में उपस्थित भारतीय अतिथियों ने भी चीन और भारत के बीच फिल्म आदान-प्रदान में प्राप्त प्रगतियों का मूल्यांकन किया ।

    फिल्म कुंगफू योग के प्रमुख अभिनेता चैकी चेन और सोनु सूद आदि ने भी समारोह के समक्ष वीडियो भेजकर फिल्म शूटिंग के दौरान अपने अनुभवों का परिचय दिया ।

    ( हूमिन )

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040