Web  hindi.cri.cn
    हर 6 घंटों में एक सीरियाई बच्चे की मौत या वो घायल होता है
    2017-03-16 15:33:40 cri

    युद्ध की वजह से सीरिया को पहुंचा नुकसान की भरपाई कभी नहीं हो सकती। इसमें बच्चों की स्थिति सबसे खराब है। हर 6 घंटों में एक सीरियाई बच्चे की मौत हो रही है या फिर वो घायल होता है। संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बच्चों के आपातकालीन निधि यानी यूनिसेफ के मध्य-पूर्व और उत्तर अफ्रीका के प्रभारी गीर्ट कप्तान ने 15 मार्च को लेबनान की राजधानी बेरूत में यह बात कही।

    उस दिन आयोजित संवाददाता सम्मलेन में गीर्ट कप्तान ने कहा कि अभी सीरिया में जारी मुठभेड़ पिछले 6 वर्षों से चल रही है, लेकिन अब भी इसके समाप्त होने की कोई संभावना नहीं है। 6 वर्षों में इस कड़े युद्ध में बच्चों की स्थिति खराब बनी हुई है। उन्होंने इससे पहले सीरिया की तीन दिवसीय यात्रा की।

    यूनिसेफ ने 13 तारीख को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि सीरिया के बच्चों के लिए पिछले वर्ष की स्थिति सबसे खराब थी। पूरे वर्ष में 652 बच्चों की मौत हुई है, जो वर्ष 2015 से 25 प्रतिशत अधिक रही। 850 से अधिक बच्चों को सेना में शामिल किया गया, यह संख्या वर्ष 2015 से दोगुनी हुई। गीर्ट कप्तान ने कहा कि सीरिया में मरने वाले बच्चों की असली संख्या इससे और ज्यादा होने की आशंका है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040