Web  hindi.cri.cn
    नेपाल में यूडीएमएफ़ की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा
    2017-03-15 16:35:07 cri

    नेपाली मीडिया के अनुसार यूडीएमएफ ने 14 मार्च को काठमांडू में यह घोषणा की कि उसने नेपाल की वर्तमान संयुक्त सरकार को दिए गए समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।

    इससे पहले नेपाल सरकार ने 14 मई को स्थानीय चुनाव का आयोजन कराने का फैसला किया था। नेपाली अख़बार द हिमालय टाइम्स के अनुसार 8 मार्च को इस पार्टी ने नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को सात दिनों का मान्य अल्टीमेटम भेजा और स्थानीय चुनाव को स्थगित करने की मांग पेश की। अभी तक उसे नेपाल सरकार और नेपाली कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों का जवाब नहीं मिला है। इसलिए यूडीएमएफ ने ये फैसला किया है।

    नेपाली अख़बार रिपब्लिका के अनुसार पार्टी की इस कार्यवाही से वर्तमान सत्तारूढ़ गठबंधन पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन सरकार और कट्टरपंथी पार्टियों के बीच कलह बढ़ना तय माना जा रहा है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040