Web  hindi.cri.cn
    चीन ने कोरियाई प्रायद्वीप के तनाव में शिथिलता लाने की अपील की
    2017-03-13 18:43:38 cri

    दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 13 मार्च को संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत की। इस बात के प्रति उसी दिन चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुन-यिंग ने पेइचिंग में कहा कि वर्तमान में कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति काफी तनावपूर्ण और जटिल है। संबंधित पक्षों को इस तनाव में शिथिलता लाने और स्थानीय शांति और स्थिरता की रक्षा के प्रयास करना चाहिये।

    हाल ही में कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति की चर्चा में चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने कहा कि संबंधित पक्षों को कोरिया प्रायद्वीप में परमाणु मुक्त और युद्धविराम तंत्र से शांति की स्थिति में बदला जाना चाहिये। साथ ही चीन की सलाह है कि उत्तर कोरिया को नाभिकीय और मिसाइलों से जुड़ी अपनी कार्रवाई को बंद करना चाहिये। उधर अमेरिका और दक्षिण कोरिया को बड़े पैमाने पर सैन्याभ्यास को भी बंद करना चाहिये। हुआ छुन-यिंग ने 13 मार्च को जोर देकर कहा कि आशा है कि संबंधित पक्ष कोरिया प्रायद्वीप की शांति और स्थिरता की रक्षा और परमाणु मुक्त बनाने के लिये चीन के सुझाव पर प्रतिक्रिया देंगे।

    उन्होंने आगे कहा कि चीन के ये दोनों सुझाव कोरिया प्रायद्वीप के व्यवहारिक मामलों को प्रतिबिंबित करते हैं। ये सुझाव संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के कोरिया संबंधी प्रस्ताव की इच्छा के अनुकूल हैं। ये वस्तुनिष्ठ, निष्पक्ष, उचित और यथार्थवादी योजना है।

    उन्होंने कहा कि चीन कोरिका प्रायद्वीप मामलों को हल पर खुला रवैया अपनाता है। अगर कोई पक्ष बेहतरी का सुझाव हो, तो चीन ये सुझाव सुनना चाहता है।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040