Web  hindi.cri.cn
    चीन को वैदेशिक व्यापार की निरंतर वृद्धि में पूरा विश्वास
    2017-03-12 15:48:17 cri

    चीन के नये वाणिज्य मंत्री चुंग शान ने शनिवार को पेइचिंग में बताया कि कई अनिश्चित और अस्थिर तत्वों के बावजूद चीन को इस वर्ष वैदेशिक व्यापार की स्थिर वृद्धि का लक्ष्य पूरा करने का पक्का विश्वास है।

    ध्यान रहे इस साल के पहले दो महीने में चीन के आयात-निर्यात में 20.6 प्रतिशत इजाफा नज़र आया है। चुंग शान ने राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक के दौरान हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन आपूर्ति की दिशा में अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर सृजन पर ज़ोर देगा ताकि वैदेशिक व्यापार में और अधिक बढ़त मिले और वैदेशिक व्यापार की गुणवत्ता निरंतर उन्नत की जाए। चीन बड़े व्यापारिक देश का स्थान मज़बूत कर शक्तिशाली व्यापार देश की ओर बढ़ेगा।

    प्रेस वार्ता में चुन शान ने इस ख्याल को ठुकराया कि विदेशी मुद्रा भंडारण में बड़ी गिरावट के कारण चीन विदेशों में पूंजी निवेश उत्साहित नहीं करेगा। चुन शान ने बताया कि चीन सरकार संबंधित उद्यमों को बाहर जाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा और सहयोग में भाग लेने के लिए प्रेरणा देती रहती है। फिलहाल विदेशों में चीनी उद्यमों का बेहतर विकास हो रहा है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040