चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 8 मार्च को एनपीसी सम्मेलन के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक पट्टी एक मार्ग के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, चीन-अमेरिका संबंध, कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति आदि महत्वपूर्ण मामलों, तथा चीन की कूटनीति के विचार पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये।
इस वर्ष मई में चीन एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच का आयोजन करेगा। इसकी चर्चा में वांग ई ने इस मंच की उपलब्धियों पर चीन की प्रतीक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हालांकि एक पट्टी एक मार्ग चीन द्वारा पेश किया गया, लेकिन इससे होने वाला लाभ विभिन्न देश एक साथ साझा कर सकते हैं। हमें आशा है कि इस मंच से तीन पक्षों में उपलब्धियां हासिल हो सकेंगी। पहला, विभिन्न पक्षों से सहमति प्राप्त कर विकास की रणनीति को जोड़ना और समान समृद्धि की दिशा निश्चित करना। दूसरा, महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कुछ सहयोग कार्यक्रम निश्चित करना। तीसरा, मध्य व लंबे समय वाले सहयोग से जुड़े कदम पेश करना।
चीन-अमेरिका संबंधों की चर्चा में वांग ई ने कहा कि दोनों देशों के संबंध सकारात्मक दिशा में स्थिरता से विकसित हो रहे हैं। इस वर्ष फ़रवरी में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक महत्वपूर्ण बातचीत की। दोनों ने एक चीन की नीति के महत्व की पुष्टि की, और चीन-अमेरिका संबंधों का और बड़ा विकास करने पर बल दिया।
कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति की चर्चा में वांग ई ने कहा कि चीन का सलाह है कि उत्तर कोरिया को नाभिकीय व मिसाइल से जुड़ी अपनी कार्रवाई को बंद करना चाहिये। उधर अमेरिका व दक्षिण कोरिया को बड़े पैमाने वाले सैन्याभ्यास को भी बंद करना चाहिये। ताकि विभिन्न पक्ष वार्ता में वापस लौट सकें।
ब्रिक्स व्यवस्था की चर्चा में वांग ई ने कहा कि इस वर्ष चीन ब्रिक्स व्यवस्था का अध्यक्ष देश है। चीन इस व्यवस्था से अन्य विकासशील देशों व संगठनों के साथ वार्ता करेगा, और ब्रिक्स व्यवस्था का दायरा और विस्तृत करेगा।
चंद्रिमा