Web  hindi.cri.cn
    सीपीपीसीसी का वार्षिक पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में आयोजित
    2017-03-03 15:55:43 cri
    चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सीपीपीसीसी की 12वीं राष्ट्रीय समिति का पांचवां पूर्णाधिवेशन 3 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ।

    शी चिनफिंग समेत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के नेतागण पूर्णाधिवेशन में उपस्थित हुए। सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष यू चंगशंग ने कार्य रिपोर्ट पेश की और बिते एक साल में सीपीपीसीसी के कार्यों का सारांश किया और साल 2017 के कार्यों का बंदोबस्त किया।

    चीन में सलाह-मशविरे और लोकतंत्र के महत्वपूर्ण रास्ते और विशेष सलाह मशिवरे की संस्था के रूप में सीपीपीसीसी का सम्मेलन देश के राजनीतिक जीवन में राजनीतिक सलाह मशविरे, लोकतांत्रिक निगरानी और राजनीति में भागीदारी जैसी भूमिका निभाता है। भावी 10 दिनों में देश भर से आए 2100 से अधिक सदस्य चीन की राजनीति, अर्थतंत्र, सामाजिक जीवन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अहम मामलों पर सुझाव और प्रस्ताव पेश करेंगे।

    जानकारी के मुकाबिक सीपीपीसीसी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली बहु-पार्टी सहयोग और राजनीतिक सलाह मशविरे की महत्वपूर्ण संस्था है, जिसके सदस्यों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, 8 लोकतांत्रिक पार्टियों, निर्दल पार्टियों, जन समुदायों, अल्पसंख्य जातियों और विभिन्न तबकों के प्रतिनिधियों तथा थाईवान, देश बंधुओं, हांगकांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों तथा खास निमंत्रण वाले व्यक्तियों से गठित है।

     (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040