Web  hindi.cri.cn
    12वीं एनपीसी के पांचवें सम्मेलन की तैयारी
    2017-03-03 11:31:46 cri

    चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें सम्मेलन के प्रेस केंद्र से मिली खबर के अनुसार इस सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधिमंडल पेइचिंग पहुंचे। और सम्मेलन के सभी कार्य तैयार हो गये।

    प्रेस केंद्र के अनुसार सम्मेलन संबंधित कार्य, प्रस्ताव, संक्षेप रिपोर्ट व सम्मेलन स्थलों का प्रबंध आदि सभी तैयारी कार्य ठीक ठाक है। सम्मेलन के सभी दस्तावेजों का अनुवाद मंगोलियाई, तिब्बती, वेवूर, कज़ाक, कोरियाई, ई व ज्वान सात अल्पसंख्यक जातियों की भाषाओं में किया जाएगा। साथ ही सम्मेलन के दौरान युगपत व्याख्या भी होगी। उन के अलावा सम्मेलन के दस्तावेजों को अंग्रेजी, फ़्रांसीसी, स्पेनिश, रूसी, जापानी, जर्मन व अरबी आदि भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।

    विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के होटलों में कमरे, भोजन, गाड़ी व बैठक रूम आदि का अच्छी तरह से प्रबंध किया गया है। बहुत प्रतिनिधियों ने होटल पहुंचते ही अपने काम शुरू किये। वे जनता के जीवन और समाज के विकास से जुड़े विभिन्न पक्षों पर ध्यान देते हैं।

    12वीं एनपीसी का पांचवां सम्मेलन 5 मार्च को पेइचिंग में आयोजित होगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040