Web  hindi.cri.cn
    सीपीपीसीसी का संवाददाता सम्मेलन आयोजित
    2017-03-03 11:13:34 cri

    चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सीपीपीसीसी की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी के पांचवें पूर्णाधिवेशन का संवाददाता सम्मेलन 2 मार्च को दोपहर के बाद पेइचिंग के जन वृहद भवन में आयोजित हुआ। प्रवक्ता वांग क्वो छिंग ने देशी-विदेशी संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सीपीपीसीसी की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी का पांचवां पूर्णाधिवेशन 3 तारीख को दोपहर के बाद 3 बजे जन वृहद भवन में उद्घाटित होगा और 13 मार्च को समाप्त होगा। अब तक पूर्णाधिवेशन के विभिन्न तैयारी कार्य संपन्न हो चुके हैं।

    चीन के आर्थिक मामले पर वांग क्वो छिंग ने कहा कि वैश्विक कमजोर आर्थिक बहाली की स्थिति में पिछले वर्ष चीन की जीडीपी 700 खरब युआन से भी अधिक रही और आर्थिक वृद्धि दर विश्व के प्रमुख आर्थिक समुदायों में सबसे आगे है। आर्थिक विकास की गुणवत्ता और क्षमता आगे बढ रही है। पिछले वर्ष विश्व आर्थिक वृद्धि में चीन की योगदान दर 33.2 प्रतिशत रही, जो विश्व अर्थतंत्र के लिए बड़ी बाजार आवश्यकता प्रदान की गई।

    वांग क्वो छिंग ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" ऐतिहासिक महत्वपूर्ण विश्व कार्य है। हालांकि चीन ने यह प्रस्ताव पेश किया, लेकिन पूरी दुनिया को इससे लाभ मिल सकता है। अब "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव के दोस्तों की मंडली निरंतर बढ रही है। सौ से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय समुदायों ने इस में भाग लिया, 40 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने चीन के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।

    दक्षिण चीन सागर के मामले की चर्चा करते हुए वांग क्वो छिंग ने कहा कि दक्षिण चीन सागर के विभिन्न द्वीप चीन की निहित प्रादेशिक भूमि हैं। अपनी प्रादेशिक भूमि पर कुछ संस्थापनों का निर्माण करना और कुछ आवश्यक रक्षा संस्थापनों की स्थापना करना पूरी तरह सामान्य है। विश्व में प्रमुख व्यापार देश और दक्षिण चीन सागर के सबसे बड़े तटीय देश के रूप में चीन अन्य किसी भी देश से दक्षिण चीन सागर पर नौवहन की स्वतंत्रता और सुरक्षा पर जोर देता है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040