Web  hindi.cri.cn
    "एक पट्टी एक मार्ग" वैश्वीकरण का इंजन बनेगा : पास्कल लेमी
    2017-02-24 15:41:13 cri
    विश्व व्यापार संगठन के पूर्व महानिदेशक पास्कल लेमी ने 23 फरवरी को जकार्ता में कहा कि अब वैश्वीकरण के सामने विभिन्न समस्याएँ और चुनौतियाँ मौजूद हैं। चीन द्वारा प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग"अनुमोदन वैश्वीकरण का इंजन बन जाएगा।

    लेमी ने उसी दिन जकार्ता में आयोजित वैश्वीकरण से मुक्त या पुनः वैश्वीकरण शीर्षक सार्वजनिक व्याख्यान में कहा कि एक पट्टी एक मार्ग की पहल मानव बुद्धि का प्रतीक है। चीन ने इस पहल के जरिए इस रूट के आसपास के देशों के बुनियादी संरचनाओं में निवेश बढ़ावा दिया है जो बहुत से देशों के लिए आवश्यक है। बुनियादी संरचनाओं के विकास से वैश्विक व्यापार को भी मदद मिलेगी।

    लेमी ने कहा कि चीन के विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद बड़ा विकास हुआ है। अब दुनिया के कई देश व्यापार संरक्षणवाद की ओर चल रहे हैं। इसके तहत चीन वैश्विक व्यापार की स्थिर शक्ति बन सकता है।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040