भारत की अर्थव्यवस्था 6.75 फ़ीसदी से अधिक रहने का अनुमान
2017-02-01 15:11:09 cri
भारत ने मंगलवार को देश का आर्थिक सर्वे जारी किया। जिसमें अगले साल के लिए आर्थिक वृद्धि 6.75 फ़ीसदी से 7.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014-15 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि 7.2 प्रतिशत रही, जबकि 2015-16 के दौरान 7.6 फ़ीसदी थी। अगर आर्थिक वृद्धि अगले साल के लिए जारी सर्वे के अनुसार 6.75 प्रतिशत दर्ज की जाती है तो तीन साल में पहली बार वृद्धि दर सबसे कम होगी।
संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक लगातार तीसरे वित्त वर्ष में नियंत्रण में रहा है।
अगर औद्योगिक क्षेत्र में वृद्धि दर की बात करें तो 2016-17 के दौरान दर 5.2 फ़ीसदी रहेगी, जबकि 2015-16 के दौरान 7.4 प्रतिशत थी, जबकि 2016-17 के दौरान सर्विस सेक्टर की दर 8.9 प्रतिशत रह सकती है।
(अनिल पांडेय)