साल 2016 में नेपाल स्थित माउंट चोमोलांग्मा यानी एवरेस्ट की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या 36 हज़ार 694 पहुंच गई, जो साल 2015 की तुलना में 33.6 प्रतिशत अधिक है। जाहिर है कि नेपाल में आए जबरदस्त भूंकप के बाद पर्वतारोहण और पर्यटन उद्योग की बहाली हो रही है।
विश्व में 8 हज़ार मीटर से अधिक ऊंचे पर्वतों की संख्या 14 है, जिनमें 8 नेपाल में, या चीन-नेपाल और नेपाल-भारत के सीमांत क्षेत्र में स्थित हैं। एवरेस्ट के अलावा नेपाल में कंचनजंगा, मकालु और अन्नापूर्णा जैसे पर्वत भी विश्वविख्यात हैं। पर्वतारोहण और फ़ुट-पर्यटन नेपाल के आउटडोर खेल की मोती बन चुके हैं।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में जबरदस्त भूकंप आया, जिससे इस देश को बड़ा नुकसान पहुंचा। फ़ुट-पर्यटन और पर्वतारोहण को भी नुकसान पहुंचा। नेपाल सरकार पर्वतारोहण और पर्यटन उद्योग की बहाली में लगी है, ताकि देश के आर्थिक विकास में तेज़ी आए।
(श्याओ थांग)