शी चिनफिंग ने बधाई संदेश में अमेरिका-चीन संबंध राष्ट्रीय समिति की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और पिछले 50 सालों में चीन-अमेरिका जनता के बीच आपसी समझ और मित्रता मज़बूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और आदान-प्रदान बढ़ाने में समिति की सक्रिय कोशिशों की प्रशंसा की।
ओबामा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि उन के शासनकाल में अमेरिका और चीन ने कई अहम क्षेत्रों में सहयोग किया। वैश्विक वृद्धि का बढ़ावा, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला, ईरान की परमाणु समस्या का निपटारा, पश्चिमी अफ्रीकी इबोला महामारी का मुकाबला समेत कई मुद्दों पर दोनों देशों के सहयोग फलदायक साबित हुए हैं। अमेरिका-चीन संबंध दुनिया में सबसे अहम द्विपक्षीय संबंध हैं। उन्हें विश्वास है कि अमेरिका और चीन द्वारा सहयोग और रचनात्मक वार्ता पर कायम रहना दोनों देशों की जनता, यहां तक कि दुनियाभर की जनता के हितों के अनुरूप है।
(मीनू)