Web  hindi.cri.cn
    सीरिया ने एलेप्पो की स्थिति पर सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्ताव पर चीन के रुख की प्रशंसा की
    2016-12-09 15:37:27 cri

    सीरिया के उप प्रधानमंत्री, सीरिया के विदेश मंत्री वालिद मुआल्लेम ने 7 दिसंबर को सीरिया की यात्रा पर गए चीन के सीरिया मामले के विशेष दूत शिए श्याओ यान से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सीरिया ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एलेप्पो की स्थिति से संबंधित प्रस्ताव के मसौदे पर चीन के रुख की प्रशंसा की और इसके लिए चीन के प्रति आभार प्रकट किया है।

    शिए श्याओ यान ने 7 तारीख को दमिश्क पहुंचकर वालिद मुआल्लेम, सीरिया के राष्ट्रीय सुलह के लिए मंत्री अली हैदर समेत सीरिया सरकार के कई अधिकारियों और विपक्ष के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। मुलाकात में वालिद मुआल्लेम ने विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग संबंध के विकास के महत्व पर भी ज़ोर दिया और सीरिया के लोगों के दुखों को कम करने में की गई कोशिशों के लिए चीन के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

    शिए श्याओ यान ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि उनकी इस बार की सीरिया यात्रा का लक्ष्य है वर्तमान में सीरिया मामले का राजनीतिक रूप से समाधान करने में कठिनाईयां मिलने के समय पर सीरिया सरकार और विपक्ष के रुख और विचार सुनना, ताकि शांति वार्ता में चीन द्वारा प्रयास किये जा सकें।

    शिए श्याओ यान ने कहा कि सीरिया मामले में चीन सरकार हमेशा से निष्पक्ष रुख अपनाती रही है, जिसे विभिन्न पक्षों का सकारात्मक मूल्यांकन भी मिला। चीन विभिन्न पक्षों के बीच वार्ता की बहाली, सीरिया मामले के राजनीतिक रूप से समाधान के लिए कोशिश करना जारी रखेगा।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040