Web  hindi.cri.cn
    टाटा की ब्रिटेन में पूंजी निवेश और रोजगार की गारंटी
    2016-12-08 10:42:29 cri

    भारतीय टाटा स्टील कंपनी ब्रिटिश वेल्स स्टील कारखाने में पूंजी और रोजगार की गारंटी जारी रखेगा। आशा है कि इस समझौते से ब्रिटिश मज़दूर संघ टाटा कंपनी की पेंशन में कटौती करने की योजना पर मंजूरी देगा। जिससे यूरोप में टाटा स्टील कंपनी और जर्मन थीसेनक्रुप स्टील कंपनी के व्यापारों का विलय किया जा सके। टाटा स्टील कंपनी ने 7 दिसंबर को यह बात कही।

    टाटा स्टील कंपनी और थीसेनक्रुप स्टील कंपनी उत्पादन क्षमता के अतिरिक्त इजाफे से निपटने के लिए यूरोप में दोनों कंपनियों के व्यापारों के विलय को बढ़ावा दे रहे हैं। इस कार्रवाई से टीटी कंपनी के ब्रिटेन में बड़ी संख्या में मज़दूरों के बेरोज़गार होने की आशंका है। इसलिए ब्रिटिश मज़दूर संघ ने इसका जबरदस्त विरोध किया।

    टाटा स्टील कंपनी ने 7 दिसंबर को बयान दिया कि आगामी 5 वर्षों में ब्रिटिश वेल्स स्टील कारखाने में पूंजी और रोजगार की गारंटी देना जारी रखेगा, ताकि ब्रिटिश इस्पात कारोबार का वित्तीय लक्ष्य प्राप्त किया जा सके और मजदूरों की रोजगार स्थिति में सुधार हो सके। लेकिन पेंशन पर पड़ने वाले भारी बोझ के कारण टीटी को उसे कम करने की जरूरत पर ज़ोर दिया है।

    ब्रिटिश मजदूर संघ ने कहा कि अगले महीने में इस मुद्दे पर मतदान आयोजित किया जाएगा। उसे ब्रिटिश स्टील मजदूरों के लिए निष्पक्ष रोजगार स्थिति कायम करने की आशा है।

    (मीनू)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040