Web  hindi.cri.cn
    चीनी"शॉपिंग डे" का नया कीर्तिमान कायम हुआ
    2016-11-11 17:20:01 cri
    11 नवम्बर चीन में राष्ट्रीय"शॉपिंग डे"या शॉपिंग कार्निवल मनाया जा रहा था । इस दिन के पहले सात मिनटों में चीन के ई-कॉमस दिग्गज---अलीबाबा ग्रुप के ऑनलाइन शॉपिंग मंच पर व्यापार रकम 10 अरब युआन यानी 1 अरब 47 करोड़ अमेरिकी डालर तक जा पहुंची ।

    चीनी वाणिज्य मंत्रालय के एक उच्च अफ़सर ने कहा कि ई-कॉमस के क्षेत्र में चीन विश्व की चोटी पर पहुंच गया है और भविष्य में ई-कॉमस के स्वस्थ विकास की गारंटी के लिए संबंधित कानून भी स्थापित किये जाएंगे।

    अलीबाबा के सिवा चिंगतोंग, क्वोमेई और सूनिंग जैसे दूसरे मशहूर ई-कॉमस कंपनियों ने भी"शॉपिंग डे"के व्यापार में सक्रियता से हिस्सा लिया। 11 नवम्बर सुबह नौ बजे तक चीन के 16 प्रमुख ई-कॉमस कंपनियों की व्यापार रकम 76 अरब युवान तक रही।

    ( हूमिन )

     

      

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040