Wednesday   may 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
दिल्ली में चीनी युवा प्रतिनिधियों ने आईआईटी का दौरा किया
2016-11-09 14:15:49 cri

दिल्ली में कॉलेजों की यात्रा के दौरान चीनी युवाओं ने भारतीय युवाओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के अलावा उद्यमिता, शैक्षिक प्रशिक्षण और कम्युनिटी सहायता जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

गौरतलब है कि भारतीय युवा मामला और खेल मंत्रालय के निमंत्रण पर 200 सदस्यों वाला चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल भारत की मित्रवत यात्रा कर रहा है। 9 नवम्बर को चीनी युवा दिल्ली से रवाना होकर दो टीमें क्रमशः हैदराबाद, कोकाता, भोपाल और मुंबई का दौरा करेंगे।

(श्याओ थांग)


1 2
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040