भारत की यात्रा कर रहे चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल ने नई दिल्ली में आईआईटी, राष्ट्रीय फैशन तकनीक टेकनॉलोजी, दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और राष्ट्रीय ललित कला अकादमी का दौरा किया। चीनी युवाओं ने भारतीय युवाओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।
आआईटी का दौरा करने के दौरान प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ली रोंग ने बल देते हुए कहा कि चीनी और भारतीय युवाओं के बीच आदान-प्रदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवाओं के बीच आवाजाही को मज़बूत करने से द्विपक्षीय संबंध के विकास के लिए मददगार सिद्ध होगा।
राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के कार्यकारी अधिकारी कृष्णा शेट्टी ने कहा कि विश्व में प्राचीन सभ्यता वाले देशों के रूप में भारत और चीन का इतिहास पुराना है और संस्कृति रंगारंग है। उन्हें आशा है कि दोनों देशों के युवा कलाकारों के बीच आदान-प्रदान मज़बूत किया जाएगा, ताकि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आवाजाही और संस्कृति के प्रसार-प्रचार के लिए योगदान किया जा सकें।
वहीं चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष चांग चीह्वा ने कहा कि चीन और भारत बड़ी जनसंख्या वाले देश हैं। ये न केवल युवाओं के बड़े देश ही है, बल्कि संस्कृति और कला के बड़े देश भी हैं। युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मज़बूत करना दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान का आधार है। उन्हें आशा है कि दोनों देशों के युवा लोग पास्परिक समझ बढ़ाते हुए आदान-प्रदान और सहयोग मज़बूत करेंगे।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|