Web  hindi.cri.cn
    ब्रिक्स सम्मेलन में शी चिन फिंग के भाषण पर व्यापक ध्यान
    2016-10-18 14:41:41 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 16 अक्तूबर को गोवा में ब्रिक्स देशों के नेताओं की आठवीं गोवा भेंटवार्ता में भाग लिया और विश्वास मजबूत कर समान रूप से विकास करें शीर्षक महत्वपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के 10 साल में प्राप्त उपलब्धियों का सक्रिय रूप से मूल्यांकन किया। साथ ही ब्रिक्स देशों द्वारा समान रूप से अंतर्राष्ट्रीय माहौल की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर ब्रिक्स देशों के विकास के सुन्दर भविष्य की योजना पेश करेगा। उन्हें विश्वास है कि ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग से विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि बढ़ेगी।

    ब्रिक्स देशों के विद्वानों का विचार है कि शी चिन फिंग के भाषण में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग गहराने, ब्रिक्स देशों की दोस्तों का विस्तार करने की अभिलाशा व्यक्त की गई, विश्व आर्थिक वृद्धि, विश्व सुधार और सृजन को आगे बढाने के लिए बुद्धिमत्ता और शक्ति दी गई।

    ब्राज़ील के चीनी मामला अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष रोनी लिन्स ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग के भाषण से मुझे समान रूप से मौजूद मामले का मुकाबला करने, सुधार गहराने और निरंतर सृजन करने, मौजूदा व्यवस्था और संस्थाओं को सुधारने के तीन पहलुओं पर ब्रिक्स देशों का विश्वास और दृढ़ संकल्प लगता है।

    भारतीय अर्थशास्त्री उपेंद्र ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग के भाषण से हमें यह बताया गया कि ब्रिक्स देशों की आर्थिक वृद्धि विश्व आर्थिक वृद्धि पर महत्पूर्ण भूमिका निभाएगी।

    भारतीय राजनीतिक विश्लेषक माधव दास नालपत ने कहा कि लम्बे समय से देखा जाए तो शी चिन फिंग द्वारा प्रस्तुत किया गया नया विकास बैंक एशिया की आर्थिक वृद्धि के लिए लाभदायक है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040