Web  hindi.cri.cn
    बांग्लादेश में शी चिनफिंग का व्यापक स्वागत
    2016-10-14 18:22:15 cri

    चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14 अक्तूबर को दोपहर बांग्लादेश की औपचारिक यात्रा शुरू की। बांग्लादेश के सरकारी अफसरों, विशेषज्ञों और विभिन्न जगतों के जाने-माने व्यक्तियों ने इस यात्रा को बहुत सकारात्मक बताया है।

    बांग्लादेश के सूचना-मंत्री Hansannul Hoque Inu ने कहा कि शी चिनफिंग की मौजूदा यात्रा से अवश्य ही अर्थतंत्र, व्यापार एवं सूचना आदि क्षेत्रों में बांग्लादेश-चीन के बीच सहयोग को बल मिलेगा। उन्होंने इस के लिए चीन के प्रति आभार प्रकट किया कि चीन ने लम्बे समय से इंफ़्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और जनजीवन के क्षेत्रों में बांग्लादेश को निस्वार्थ मदद देता रहा है।

    बांग्लादेश की प्रधान मंत्री के सूचना मामले के सलाहकार Iqbal Shobahan Chaudhli ने कहा कि बांग्लादेश और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद के 41 वर्षों में चौतरफ़ा संबंध अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। इस समय बांग्लादेश में चीन के विभिन्न प्रकार के निवेश तेजी से बढ़ रहे हैं। बांग्लादेश की सरकार और जनता शी चिनफिंग का बहुत स्वागत करती है। शी चिनफिंग की वर्तमान यात्रा दोनों देशों के संबंधों को जरूर नए युग में ले जाएगी। बांग्लादेश चीन की 'रूड एड बेल्ट' की रणनीति एवं चीन-बांग्लादेश-म्यामार आर्थिक गलियारे के निर्माण की परियोजना का समर्थक है।

    बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री Abul Hasan Chaudhli ने कहा कि बांग्लादेश-चीन मैत्री बहुत पुरानी है। लम्बे समय से दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय मामलों खासकर प्रमुख समान ख्याल वाले मामलों में एक दूसरे का साथ देते रहे हैं। चीन की 'रूड एड बेल्ट' की रणनीति एवं चीन-बांग्लादेश-म्यामार आर्थिक गलियारे के निर्माण की परियोजना से बांग्लादेशी जनता को जरूर ठोस लाभ मिलेगा।

    समाचार-पत्र Daliy Jugantar के कार्यवाहक प्रधान संपादक Shaiful Alam ने कहा कि शी चिनफिंग की बांग्लादेश-यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अनेक अहम सहयोग वाले समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इन समझौतों में मीडिया-सहयोग संबंधी समझौता भी शामिल हो सकता है। बांग्लादेश का मीडिया जगत चीनी मीडिया-व्यवसाय की नई प्रौद्योगिकी एवं अनुभवों से सीखना चाहता है।

    चीन-बांग्लादेश के जन मैत्री संघ के महासचिव Shaabiar Zaman Shumor ने कहा कि चीन और बांग्लादेश दोनों देशों की जनता प्राचीन काल से ही मित्रवत संपर्क में रही है। दोनों देशों के बीच सरकारी, गैरसरकारी, सैनिक और असैनिक स्तरों पर आदान-प्रदान एवं सहयोग सकारात्मक तौर पर आगे बढ़ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच अर्थतंत्र, संस्कृति एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में नये सहयोग होंगे।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040