Web  hindi.cri.cn
    राउल कास्त्रो से मिले ली खछ्यांग
    2016-09-25 15:53:50 cri
    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने स्थानीय समय के अनुसार 24 सितंबर के तीसरे पहर हवाना क्रांति महल में क्यूबा की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष एवं मंत्री सम्मेलन के अध्यक्ष राउल कास्त्रो से भेंटवार्ता की।

    भेंटवार्ता में ली खछ्यांग ने राउल कास्त्रो के प्रति चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की सद्भावना प्रकट की। ली ने कहा कि चीन व क्यूबा के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 56 सालों में द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर नयी प्रगति हासिल हुई है। नयी परिस्थिति में चीन क्यूबा के साथ घनिष्ट उच्च स्तरीय आवाजाही को बरकरार रखने को तैयार है। चीन क्यूबा के साथ वास्तविक सहयोग को गहरा करेगा, अंतर्राष्ट्रीय मामलों में संपर्क व समनव्य मजबूत करेगा, ताकि चीन-क्यूबा संबंध निरंतर आगे विकसित हो सकें।

    मौके पर राउल कास्त्रो ने कहा कि क्यूबा ली खछ्यांग की यात्रा का गर्म स्वागत करता है। क्यूबा द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के चीन द्वारा पेश किये गये सुझावों पर मंजूरी देता है और चीन के अनुभवों से सीखना चाहता है। क्यूबा चीन के साथ यथार्थ सहयोग को प्रगाढ़ करके अंतर्राष्ट्रीय मामलों में आवाजाही व सहयोग को मजबूत करेगा और व्यापक विकासमान देशों के समान कल्याण की रक्षा करेगा।

    भेंटवार्ता में दोनों नेताओं ने समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया।

    (श्याओयांग)

      

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040