स्थानीय समय के अनुसार 21 अगस्त को 31वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल ब्राजील के रियो शहर में समाप्त हो गया। अमरीका, ब्रिटेन और चीन स्वर्ण पदक तालिका के शीर्ष तीन स्थानों पर हैं।
समापन समारोह मराकाना स्टेडियम में आयोजित हुआ। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख में भाषण देते हुए यह प्रशंसा की कि रियो ओलंपिक एक अतूल्य शहर में आयोजित हुआ और यह एक अतूल्य ओलंपिक रहा।
रियो ओलंपिक दक्षिण अमेरिका में आयोजित पहला ओलंपिक है। 16 दिनों तक चले इस ओलंपिक में 206 देशों और क्षेत्रों से आए दस हज़ार से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।
रियो ओलंपिक में 27 विश्व रिकार्ड तोड़े गए। सिंगापुर, फिजी, प्यूर्टो रिको, जॉर्डन, कोसोवो, कुवैत, जॉर्डन, वियतनाम जैसे देशों और क्षेत्रों ने अपने-अपने देशों के इतिहास में ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक जीता।
चीनी प्रतिनिधिमंडल ने 26 स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक और 26 कांस्य पदक जीता, जो स्वर्ण पदक तालिका के तीसरे स्थान पर और कुल पदक की संख्या में दूसरे स्थान पर रहा।
(वनिता)