Web  hindi.cri.cn
    भारत के दौरे पर जाएंगे चीनी विदेश मंत्री
    2016-08-08 16:09:06 cri

    चीन व भारत के विदेश मंत्रियों ने हाल में घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी 12 अगस्त से भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। खबर है कि वांग यी भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल आदि से भेंटवार्ता करेंगे। दिल्ली के अलावा वांग यी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल दक्षिण भारत गोवा भी जाएंगे।

    डीएनए समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि वांग यी की यात्रा के दौरान चीन व भारत द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। भारतीय बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वांग यी की यात्रा हांगचो जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन-भारत नेताओं की भेंटवार्ता के लिए तैयारी करेगी।

    द हिन्दुस्तान टाइम्स ने 7 अगस्त को कहा कि चीन द्वारा भारत की एनएसजी में प्रवेश रोकने के बाद चीन-भारत संबंध थोड़े मुश्किल में आए। भारतीय विदेश मंत्रालय आने वाले समय में चीन व भारत की अनुसंधान संस्थाओं के साथ थिंक टैंक मंच का आयोजन करेगा और दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श करेगा। भारतीय अख़बार डेक्कन हेराल्ड ने कहा कि वांग यी की भारत यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने की शुरुआत है।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040