Web  hindi.cri.cn
    वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान में चीन की अहम भूमिका
    2016-07-25 17:33:13 cri

    आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के मुम्बई क्षेत्र के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी ने हाल में शिनह्वा न्यूज एजेंसी के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन में आर्थिक सुधार गहरे करने से चीन की समग्र अर्थव्यवस्था स्थिर बन सकेगी, जो वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर सकता है।

    कुलकर्णी ने कहा कि हाल में भारत व चीन दो आर्थिक इकाइयां वैश्विक आर्थिक वृद्धि की दो अहम शक्तियां हैं। विदेशी लोग आशा करते हैं कि चीन अपने सामने मौजूद आर्थिक समस्याओं का दृढ़ता से हल करके वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ा सकेगा। चीन के हांगचो में आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में चीन द्वारा अपनाए गये सुधार के कदम सम्मेलन की उपलब्धियों पर अहम असर डालेंगे।

    इसके साथ ही कुलकर्णी ने कहा कि हाल में समूची दुनिया और बेहतर सामाजिक प्रणाली की खोज कर रही है। अमेरिका आदि पश्चिमी देशों ने विश्वसनीय प्रस्ताव पेश नहीं किया, जबकि चीन ने चीनी प्रस्ताव का योगदान दिया है।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040