Web  hindi.cri.cn
    वांग यी ने आसियान देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकातें कीं
    2016-07-25 14:38:44 cri
    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 24 जुलाई को लाओस की राजधानी वियनतियाने में क्रमशः कंबोडिया के राष्ट्रीय और राजकीय अन्तरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री प्राक सोखोन, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन, थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनाई और म्यांमार के राष्ट्रीय सलाहकार और विदेश मंत्री ऑन्ग सान सू ची आदि आसियान देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकातें कीं।

    प्राक सोखोन के साथ मुलाकात में वांग यी ने कहा कि चीन, दक्षिण चीन सागर मामले पर न्याय की रक्षा करने के लिए कंबोडिया की प्रशंसा करता है। चीन कंबोडिया समेत आसियान देशों के साथ दक्षिण चीन सागर मुद्दे के विभिन्न पक्षों की कार्रवाई से जुड़े घोषणा पत्र का ठोस कार्यांवयन करने के साथ साथ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने को तैयार है।

    प्राक सोखोन ने कहा कि दक्षिण चीन सागर मामला आसियान और चीन के बीच का मामला नहीं है, इससे क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान पहुंचा है। विभिन्न पक्षों को संयम बरतकर वार्ता के ज़रिए विवाद का समाधान करना चाहिए।

    विवियन बालाकृष्णन के साथ मुलाकात में वांग यी ने कहा कि सिंगापुर चीन और आसियान के बीच संबंधों का समन्वय देश है। चीन और सिंगापुर को आपसी राजनीतिक विश्वास और समान लाभ वाला सहयोग मज़बूत करना चाहिए।

    विवियन ने कहा कि सिंगापुर आसियान के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में सकारात्मक प्रगति हासिल करने के लिए चीन के साथ समान प्रयास करना चाहता है।

    डॉन प्रमुदविनाई के साथ मुलाकात में वांग यी ने कहा कि चीन और थाईलैंड को इस अवसर का लाभ उठाकर चीन-आसियान रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर तक पहुंचाने में कोशिश करनी चाहिए।

    डॉन ने कहा कि थाईलैंड और चीन को लगातार दक्षिण चीन सागर मुद्दे से जुड़े घोषणा पत्र का ठोस कार्यांवयन करना चाहिए और इसके आधार पर आपसी विश्वास को मज़बूत करना चाहिए, ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखा जाए।

    ऑन्ग सान सू ची के साथ मुलाकात में वांग यी ने कहा कि चीन म्यांमार के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही और विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों में जीवन शक्ति का संचार किया जा सके।

    ऑन्ग सान सू ची ने कहा कि म्यांमार चीन के साथ सकारात्मक और प्रगाढ़ संबंध स्थापित करना चाहता है। विश्वास है कि म्यांमार और चीन के बीच परंपरागत मित्रता और मित्रवत सहयोग अवश्य ही जारी रहेगा।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040