Web  hindi.cri.cn
    आर्थिक भूमंडलीकरण पर डटे रहने की मांग करें : ली खछ्यांग
    2016-07-23 16:10:53 cri

    चीनी प्रधनमंत्री ली खछ्यांग ने 22 जुलाई को पेइचिंग में विश्व बैंक के डाइरेक्टर आदि अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व वित्तीय दिग्गजों के साथ आयोजित गोलमेज सभा में कहा कि वर्तमान विश्व दायरे में उभरी हुई आर्थिक मंदी की वजह से संरक्षणवादी और पृथकतावादी रूझान नज़र आ रहा है । चीन विश्व के दूसरे देशों के साथ आर्थिक सुधार और वित्तीय स्थिरता के जरिये विश्व अर्थतंत्र की वृद्धि को आगे बढ़ाने को तैयार है ।

    ली खछ्यांग ने गोलमेज सभा में अपना पाँच सूत्रीय सुझाव पेश किया यानी पहला, व्यापक आर्थिक नीति समन्वय को मजबूत बनाया जाएगा । दूसरा, चक्रीय कारकों और गहरे संरचनात्मक समस्याओं के बीच संबंधों को निपटाया जाएगा । तीसरा, वैश्विक व्यापार और निवेश के उदारीकरण और सरलीकरण को बढ़ाया जाएगा । चौथा, समावेशी विकास को बढ़ावा देने से प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया जाएगा और पाँचवा, आर्थिक बहाली में वित्तीय सहायता की भूमिका अदा करवायी जाएगी।

    सभा में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के नेताओं ने चीन द्वारा विश्व आर्थिक वृद्धि की बहाली के लिए की गयी कोशिशों की प्रशंसा प्रकट की ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040