चीन-दक्षिण एशिया कानून सहयोग साझा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर
2016-06-13 18:52:03 cri
चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन कमेटी ने 13 जून को दक्षेस के उद्योग व वाणिज्य संघ के साथ चीन-दक्षिण एशिया कानून सहयोग साझा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये, जो दोनों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले चतुर्मुखी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को गारंटी दे सके।
दक्षेस के उद्योग व वाणिज्य संघ के सर्वोच्च कार्यकारिणी अधिकारी जुबेर अहमद मलिक ने कहा कि चूंकि विभिन्न देशों की कानून व्यवस्था भिन्न-भिन्न होती है, इसलिए सहयोग के बढ़ने से विवाद भी ज्यादा होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी विवादों को कम करने और साझा लाभ मिलने के लिए पूंजी निवेश के जोखिम को रोकने की प्रणाली की स्थापना की जरूरत है।
गौरतलब है कि चीन-दक्षिण एशिया कानून सहयोग साझा घोषणा पत्र में दस क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया गया, जिसमें कानूनी पेशावर कमेटी की स्थापना, अनुसंधान व आवाजाही करने, बौद्धिक संपदा सहयोग करना आदि शामिल हैं।
(श्याओयांग)